Mainpuri News: पुलिस गिरफ्तमें आरोपी, मृतक महेशचंद की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में महज 10 रुपये के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसने जो कहानी बताई उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
घिरोर थाना क्षेत्र के गांव फैजपुर निवासी महेशचंद जाटव 12 जून की रात सड़क किनारे परचून के खोखे के बाहर सो रहा था। देर रात किसी ने उसकी कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। सोमवार को पुलिस ने गांव नगला केहरी निवासी आरोपी उल्फान उर्फ गुल्फाम उर्फ गुल्ला बंजारा को गिरफ्तार किया। उसने हत्याकांड को लेकर जो कहानी बताई। उसे सुन पुलिस के भी होश उड़ गए। महज 10 रुपये के विवाद में हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।
यह भी पढ़ेंः- इंस्पेक्टर ने बीच सड़क BJP सांसद को सिखाया सबक: MP ने पूछा- किस पार्टी का है तू…मिला ऐसा जवाब छा गया सन्नाटा
प्रभारी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महेशचंद खोखे पर पेट्रोल बेचता था। घटना से कुछ दिन पहले उल्फान ने पेट्रोल डलवाया था। 10 रुपये कम पड़ने पर उसने बाद में आकर देने को कहा तो महेश ने मना कर दिया। इस दौरान गाली-गलौज हुई। महेश ने उसकी बाइक खड़ी करा ली थी।
यह भी पढ़ेंः- Agra: रक्षामंत्री की रैली में उतरवाए गए कपड़े, BJYM कार्यकर्ताओं ने लोगों को गेट पर रोका, नंगे बदन दिया प्रवेश
इसके बाद उल्फान पैदल अपने घर गया। 10 रुपये लाकर महेश को दिए थे। घटना के बाद ही उसने बदला लेने की ठान ली थी। 12 जून की रात वह तमंचा लेकर महेश के खोखे पर पहुंचा। उसने देखा कि वह चारपाई पर मच्छरदानी लगाकर सो रहा था। आरोपी ने उसकी कनपटी पर गोली मार दी। इसके बाद घर आकर सो गया।
यह भी पढ़ेंः- पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों का आतंक: तीर्थनगरी बरसाना में युवक को लाठी-डंडों से पीटा, पुलिस देखती रही तमाशा
महेश की हत्या 10 रुपये के विवाद को लेकर अंजाम दी गई थी। आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया है। उसे जेल भेजा गया है। -राजेश कुमार, प्रभारी एसपी