सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
चित्रकूट जिले के मानिकपुर में शिक्षक और शिष्य के बीच पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां बीते छह महीनों से इंटर कॉलेज में 10वीं की छात्रा के साथ स्कूल के कुछ शिक्षकों के द्वारा लगातार दुष्कर्म किया जा रहा था। इसके चलते छात्रा के पेट मे अक्सर दर्द की शिकायत रहती थी।
उसका इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा था। वहीं, कल शाम छात्रा ने अपने परिजनों के सामने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। बता दें कि एक कॉलेज के प्रिंसिपल समेत तीन शिक्षकों पर नाबालिग छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने तीनों को थाने में बुलाया।
घटना की जानकारी होते ही थाना परिसर में सैकड़ों लोग पहुंच गए। पांच घंटे तक चली पूछताछ के बाद पीड़ित पक्ष ने दूसरी तहरीर दी। इस मामले में एक शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।