UP International Trade Show: बनारसी साड़ी पर दिखेगी काशी के घाटों की ठाठ, श्लोक की बुनाई खींचेगी ध्यान

UP International Trade Show: बनारसी साड़ी पर दिखेगी काशी के घाटों की ठाठ, श्लोक की बुनाई खींचेगी ध्यान



बनारसी साड़ी पर आकर्षक बुनाई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बनारसी सिल्क ब्रोकेड साड़ी पर अब काशी के घाटों की ठाठ देखने को मिलेगी। साड़ी पर नंदी और त्रिशूल की बुनाई की गई है। संस्कृत में मातृ भूमि वंदन के श्लोक लिखे गए हैं। इन साड़ियों की प्रदर्शनी नोएडा के यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में लगाई जाएगी। इसके जरिये अंतरराष्ट्रीय बाजार में छाने की तैयारी है।

बनारसी साड़ी के कारोबारी ताज अहमद करघे के ताने-बाने से देश की संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय फलक पर लाने के लिए खास बुनाई करा रहे हैं। उनका कहना है कि बनारसी साड़ियों की पहचान देश-दुनिया में ब्रांड के तौर पर है। अब इसे खास पहचान दी जा रही है। वहीं, जूट व कपड़ों के कारोबार से जुड़ी दीप माला राय का कहना है कि स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार देने का मौका है।

ट्रेड शो में हिस्सा लेंगे बनारस के 31 उद्यमी

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में बनारस  के 31 उद्यमी हिस्सा लेंगे। उद्यमियों ने पंजीकरण करा लिया है। यूपी की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर बनाने और पारंपरिक कला को मंच देने के लिए 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो आयोजित किया जा रहा है। इसमें दुनियाभर के खरीदार आएंगे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *