आईएएस नवदीप रिणवा।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बदलने का अहम निर्णय लिया है। आयोग ने वर्ष 1999 बैच के आईएएस नवदीप रिणवा को प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नामित करने का आदेश जारी किया है। वह वर्तमान मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला का स्थान लेंगे। आयोग ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वह नवदीप रिणवा के सभी पदभार को तत्काल समाप्त कर देंगे।
ये भी पढ़ें – सपा नेता व पूर्व विधायक उमेश पांडेय भाजपा में हुए शामिल, मधुबन नगर पालिका अध्यक्ष भी हुए भाजपाई
ये भी पढ़ें – बसपा में आने वाला समय आकाश आनंद का, मायावती ने भतीजे के कंधे पर हाथ रखकर दिया सियासी संदेश
नवदीप रिणवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए उप्र सरकार के अधीन किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगे। आयोग की ओर से प्रधान सचिव राहुल शर्मा ने बुधवार को इसका आदेश जारी किया है।