UP News: अपनी आत्मा का एक टुकड़ा यहीं छोड़ कर…मिर्जापुर से ट्रांसफर के बाद IAS दिव्या मित्तल का भावुक पोस्ट

UP News: अपनी आत्मा का एक टुकड़ा यहीं छोड़ कर…मिर्जापुर से ट्रांसफर के बाद IAS दिव्या मित्तल का भावुक पोस्ट



2013 बैच की आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


महिला आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल इस समय खासी चर्चा में हैं। मिर्जापुर की डीएम रहीं दिव्या मित्तल का ट्रांसफर बस्ती जिलाधिकारी के रूप में कर दिया गया है। शुक्रवार रात ट्रांसफर की सूची आने के बाद दिव्या मित्तल ने सोशल मीडिया पर भावनाओं को साझा किया।

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- मेरा स्थानांतरण बस्ती हो गया है। आप सभी ने इतना प्यार मुझे दिया है कि मेरी आंखें नम और हृदय अभीभूत है। मिर्जापुर को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी। अपनी आत्मा का एक टुकड़ा यहीं पर छोड़ कर जाऊंगी। माता से प्रार्थना है कि आप लोग निरंतर प्रगति करते रहें और मिर्जापुर का नाम बहुत ऊंचा होकर पूरी दुनिया में चमके। मैं आप लोगों के साथ संपर्क में रहना चाहूंगी। इसलिए अपना संपर्क सूत्र आपके पास छोड़े जा रही हूं। 

सामान बांधते हुए हाथ और मन दोनों बहुत भारी

वहीं एक अन्य पोस्ट में दिव्या मित्तल ने लिखा- आज घर से सामान बांधते हुए हाथ और मन दोनों बहुत भारी है। सरकारी नौकरी में आना-जाना तो चलता ही रहता है परंतु मिर्जापुर ने जितना प्रेम मुझे दिया है उसको मैं जीवन पर्यंत नहीं भूल पाऊंगी। माता का मंदिर, गंगा जी का सानिध्य मुझे दुनिया में और कहां मिलेंगे। साक्षात शक्ति का निवास है जनपद में, ऐसा मेरा मानना है। आप सभी का मैं हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करती हूं। मेरा नंबर बहुत अधिक कॉल एवं मैसेज आने की वजह से नेटवर्क जाम है। आप सभी से निवेदन है कि कृपया मैसेज भेज दें और मैं सभी को जवाब देने का पूरा प्रयत्न करूंगी।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *