अधिकारियों पर भड़कते पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
यूपी के सोनभद्र जिले के केवटम गांव में वन विभाग और ग्रामीणों के बीच झड़प और मारपीट के मामले में राजनीति गरमा गई है। गुरुवार को गांव पहुंचे राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड और पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने पूरी घटना के लिए वन विभाग को जिम्मेदार बताया। आदिवासियों का उत्पीड़न बंद करने की हिदायत दी। कहा कि आदिवासियों को भड़काया तो अंजाम ठीक नहीं होगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
जिसमें पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार वे भरी सभा में कहते दिख रहे हैं कि आदिवासियों का जमकर उत्पीड़न हो रहा है। घर आकर आदिवासियों को मारा-पीटा जा रहा है। आदिवासियों को भड़काइए नहीं वरना अंजाम ठीक नहीं होगा। थाना फूंक दिया जाएगा। इन्हीं आदिवासियों के उत्पीड़न के कारण मणिपुर में हाहाकार मचा है। वहां सरकार फेल हो गई है। उन्होंने क्षेत्राधिकारी के सामने ही वन विभाग पर आदिवासियों को भड़काने का आरोप लगाया है।
अंग्रेजों से भी अधिक उत्पीड़न कर रहा वन विभाग
गुरुवार को भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल राज्यमंत्री के नेतृत्व में मांची थाना क्षेत्र के केवटम पहुंचा था। ग्रामीणों के साथ खुली बातचीत कर उनकी पीड़ा को जाना। इस मामले में सत्ता पक्ष ने भी उत्पीड़न को स्वीकार किया है। भाजपा के आदिवासी नेता और पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि केवटम में वन विभाग आदिवासियों पर अंग्रेजों से भी अधिक उत्पीड़न किया है।
ये भी पढ़ें: वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने चौकी पर किया पथराव, रेंजर समेत तीन घायल, फायरिंग का भी आरोप