प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. सीएम पांडेय (69) की डेंगू से मौत हो गई। उधर, बुधवार को राजधानी में डेंगू के 29 नए मरीज मिले हैं। डॉ. पांडेय की पिछले हफ्ते डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें दो अक्तूबर की दोपहर एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह वर्ष 2018 में एसजीपीजीआई के बायोस्टैटिस्टिक्स और स्वास्थ्य सूचना विज्ञान विभाग के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
इसके बाद से वे सुपर स्पेशियलिटी कार्डियक संस्थान, डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल में निदेशक (शैक्षणिक और अनुसंधान) के रूप में कार्यरत थे। सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर के सरैया गांव के मूल निवासी डॉ. पांडेय सेवानिवृत्ति के बाद रायबरेली रोड स्थित एल्डिको कॉलोनी में निवास कर रहे थे। उनकी मौत के बाद बुधवार को उनकी याद में संस्थान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव: दलितों को साधने के लिए कांग्रेस का प्लान तैयार, कांशीराम पुण्यतिथि से होगी कार्यक्रमों की शुरुआत
ये भी पढ़ें – क्रिकेट विश्वकप: लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला, टीमों का शिड्यूल जारी
उधर, बुधवार को डेंगू पीड़ित मिले 29 लोगों डेंगू का सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा है। डेंगू का सबसे ज्यादा प्रकोप अलीगंज, इंदिरानगर, एनके रोड और टूड़ियांगंज इलाके में हैं। यहां चार-चार लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जबकि रेडक्रॉस, सिल्वर जुबली में तीन-तीन तथा गोसाईंगंज इटौजा, काकोरी, मलिहाबाद, मोहनलालगंज में एक-एक लोग डेंगू की चपेट में आए। स्वास्थ्य विभाग व मलेरिया इकाई ने 1087 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया। इस दौरान आठ घरों में मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर इन्हें नोटिस जारी किया।