मैगलगंज टोल प्लाजा बनकर तैयार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली से लखनऊ का सफर अब महंगा हो जाएगा। मैगलगंज टोल 20 अक्तूबर को सुबह आठ बजे से संचालित होगा। टोल की दरें पहले ही तय कर दी गई हैं। अपनी कार से यात्रा करने पर एक ओर के 130 रुपये और 24 घंटे में वापसी के लिए 190 रुपये चुकाने होंगे। रोडवेज बसों का सफर भी महंगा हो जाएगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर बीपी पाठक ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम की स्काईलार्क इंफ्रा ने टेंडर लिया है। कंपनी ने 27.45 लाख रुपये प्रतिदिन जमा करने की सहमति के साथ अनुबंध किया है। हाईवे पर हर रोज औसतन 18 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं।