सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
सिद्धार्थनगर जिले में भवानीगंज थाना क्षेत्र के बढ़नीचाफा कस्बे के गोड़टूटवा मोहल्ले में बलरामपुर के युवक की खंभे से बांधकर लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। पीड़ित परिजनों ने युवक को घर से उठा ले जाने और पीटकर मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, बलरामपुर के गद्दीपुर चौराहा स्थित देसी शराब के ठेके पर बुधवार रात बलरामपुर के गैड़ास बुजुर्ग थाने के वैश्यडीह गांव निवासी बिरजू (30) और भवानीगंज के गोड़टूटवा निवासी लाखन यादव व रामविलास यादव के बीच कहासुनी व हाथापाई हुई थी।
इसे भी पढ़ें: दिहाड़ी मजदूर रातोंरात बने आलीशान बंगलों के मालिक, धर्मांतरण कराया या की तस्करी