kasganj news: प्रोफेसर डॉ. केशव पांडे की फाइल फोटो, और पत्नी व बेटे से जानकारी लेती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में केए महाविद्यालय के 19 अगस्त से लापता हुए हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ. केशव पांडे का शव कुएं से मंगलवार की देर रात्रि अज्ञात के रूप में बरामद किया था। प्रोफेसर के शव की शिनाख्त बुधवार को हुई। पुलिस अधिकारियों ने फारेंसिक टीम को बुलाकर नमूने लिए। डॉक्टर के पैनल और वीडियोग्राफी के साथ प्रोफेसर के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। अभी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस को परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।
प्रोफेसर केशव पांडे 19 अगस्त की रात्रि से अचानक घर से कहीं चले गए थे। वह चित्रगुप्त कॉलोनी में गली संख्या 5 में किराए के मकान पर रहते थे। पत्नी ममता पांडे और पुत्र प्रवीन पांडे ने पिता के लापता होने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल की और पुलिस को भी दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी।
यह भी पढ़ेंः- जलभराव में 4 घंटे फंसी रही एंबुलेंस: आगरा में पानी के बीच में कराया गया प्रसव; जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती