देवरिया में जांच करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार को दो जिलों में दो ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों को गोली मारकर 3.68 लाख रुपये लूट लिए।
गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र के भवनपोखर गांव के पास दोपहर करीब 3.30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र (सीएससी) संचालक अक्षय चौहान (25) को गोली मारकर 1.68 लाख रुपये लूट लिए। उधर से गुजर रहे ऑटो चालक ने बीचबचाव की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे भी असलहा दिखाकर धमकाया, जिसके बाद ऑटो चालक भाग गया। घायल संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, देवरिया के गौरी बाजार के कटाई चौराहे पर सहज जनसेवा केंद्र के संचालक को गोली मारकर बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट लिए। संचालक को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। पीड़ित ने दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
इसे भी पढ़ें: गलती कोई नहीं…फिर भी निर्दोष होने तक झेलनी होती है प्रताड़ना