सीएम योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने डेंगू के नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा। सीएम ने कहा कि कहीं भी कोई लापरवाही न हो। डीएम और सीएमओ अस्पतालों का लगातार निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान अगर कोई कमी मिलती है तो उसको तत्काल दूर कराएं।
उन्होंने कहा कि अफसर यह सुनिश्चित करें कि अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए पर्याप्त बेड मौजूद हों। दवाइयों की कोई कमी न हो। मरीजों को जरूरत पर प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी-पीएचसी पर नोडल अधिकारी नामित करें। सीएम ने यह भी कहा कि डेंगू की रोकथाम में किसी तरह की लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई करें।