सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
त्योहारी सीजन में यात्री सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगा। दून एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने के बाद 80 से 150 तक के वेटिंग टिकट कंफर्म हो जाएंगे। मध्य अक्तूबर से ही त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है।
रेलवे की ओर से अब तक 10 त्योहार स्पेशल ट्रेनों के संचालन की समयसारिणी जारी की जा चुकी है। नियमित ट्रेनों में पहले से सीटें फुल हैं। कई ट्रेनों में वेटिंग 200 तक पहुंच गई है। ऐसे में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। एक-एक अतिरिक्त कोच वाली ट्रेन में 80 और दो-दो अतिरिक्त कोच वाली ट्रेनों में 150 तक के वेटिंग टिकट कंफर्म हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Bareilly: मनौना धाम के महंत ने महिला को मारा घूंसा, धक्का देकर गिराया, तख्त और ठेले पलटे; वीडियो वायरल
जम्मूतवी-बरौनी के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन आज से
जम्मूतवी-बरौनी के बीच एक त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन बृहस्पतिवार से शुरू हो जाएगा। 04646 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस सुबह 5:45 बजे जम्मूतवी से चलने के बाद पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर होते हुए शाम 7:21 बजे बरेली आएगी।