Firozabad News: हमले में घायल युवती से पूछताछ करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सिरफिरे ने प्रेमिका और उसके भाई पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों लहूलुहान होकर वहीं गिर गए। बचाने आए पड़ोसी पर भी कई वार किए। घटना से गांव में दहशत फैल गई। इसके घायल प्रेमिका को घसीटकर घर के अंदर ले गया और एक कमरे में बंधल बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो उन पर भी हमला करके भागना चाहा। दो सिपाहियों को भी चोट लगी है। पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना रसूलपुर थाना के नीबू वाला बाग की है। यहां की रहने वाली भावना शाम करीब साढ़े सात बजे अपने भाई रिंकू और बीमार मां के साथ घर के दरवाजे पर बैठी थी। इसी बीच आसफाबाद निवासी शिवम आ पहुंचा। परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले ही शिवम चाकू की नोंक पर भावना को खींचकर घर के अंदर ले जाने लगा।
यह भी पढ़ेंः- चंबल का एक थाना ऐसा भी: बदमाशों से नहीं, बिच्छुओं से खौफजदा हैं पुलिसकर्मी, वर्दी तो कभी जूते में घुसकर काटते