सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बरेली के आंवला के मोहल्ला पक्का कटरा निवासी युवक तौहीद का पाकिस्तान के शहर कराची से कनेक्शन सामने आने के बाद एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम ने उसे अब लखनऊ तलब किया है। पांच जुलाई को उससे फिर विस्तृत पूछताछ होगी। तब तक वहां उसके आधार कार्ड व अन्य प्रमाणपत्रों का सत्यापन पूरा हो जाएगा। एनआईए परीक्षण के लिए तौहीद का फोन जब्त कर साथ ले गई है।
तौहीद की कॉल डिटेल और डाटा से यह पता लगाया जा रहा है कि वह पाकिस्तान के युवक फैजान से कितनी बार और किस तरह की बातें करता था। एनआईए की टीम तौहीद के डाटा की जांच में जुटी है। सूत्र बताते हैं कि अगर तौहीद के फोन में आपत्तिजनक चीजें मिलती हैं तो उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- NIA Raid: पांच साल से पाकिस्तानी फैजान के संपर्क में था तौहीद, दो महीने दुबई में रहा; ऐसे होती थी बातचीत
फिलहाल कस्बे में उसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। तौहीद व उसका परिवार बातचीत से बच रहा है। तौहीद पेशे से पेंटर है। रविवार को लखनऊ एनआईए की टीम ने उसके घर दबिश देकर पांच घंटे तक पूछताछ की थी। टीम उसका मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज साथ ले गई थी।