बरेली विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली शहरवासियों को आने वाले समय में रामगंगा नगर में मॉल की सौगात मिलेगी। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने मंगलवार को 170 करोड़ के प्लॉटों की बिक्री की। मुंबई के डी-मार्ट ग्रुप ने मॉल बनाने के लिए 70 करोड़ रुपये में 8290 वर्ग मीटर भूखंड खरीदा है।
बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने बताया कि रामगंगा नगर आवासीय योजना के तहत 28 व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी की गई। मॉल के अलावा भी कई नामी कंपनियों ने भूखंड के लिए आवेदन किया है। स्कूल के लिए दो, अस्पताल के तीन, ग्रुप हाउसिंग के लिए एक, तीन कॉमर्शियल व 28 छोटे कॉमर्शियल भूखंडों की नीलामी की गई।
अतिरिक्त भवन निर्माण व सप्लाई चेन विकसित करने के लिए 50 करोड़ रुपये का निवेश भी किया जाएगा। डी-मार्ट ग्रुप के बरेली में निवेश से विश्वस्तरीय डिमार्टमेंटल स्टोर का लाभ लोगों को लाभ मिलेगा। इससे रोजगार बढ़ेगा और रामगंगा नगर भी विकसित होगा।