अब्दुल समद उर्फ सद्दाम।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
बरेली में सद्दाम के साथ बर्थडे पार्टी मनाने और जमीनों की खरीद फरोख्त में जुटे लोगों की गर्दन अब ज्यादा दिन बची नहीं रहेगी। पुलिस ने सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद अब उसके गुर्गों की कुंडली खंगालना शुरू कर दी है।
सद्दाम ने बरेली में रहकर लल्ला गद्दी के जरिये बड़ा नेटवर्क तैयार किया था। बिथरी व बारादरी थाना पुलिस ने सद्दाम पर मुकदमे दर्ज करने के बाद उसके कुछ गुर्गों को नामजद कर गिरफ्तार किया तो कई के नाम बाद में प्रकाश में आए थे। बाद में सीओ तृतीय आशीष प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसआईटी बनाकर अशरफ व सद्दाम के मामलों की विवेचना उन्हें सौंप दी गई थी।
उन दिनों कुछ गुर्गों के खिलाफ सबूत नहीं मिलने पर वह बच निकले थे। सद्दाम का नाजिश उस्मानी नाम के व्यक्ति के साथ बर्थडे बनाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक सिपाही भी था। उस समय नाजिश के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई थी, लेकिन एसटीएफ की पूछताछ में सद्दाम ने नाजिश का नाम लिया है।