संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Updated Thu, 29 Jun 2023 08:24 AM IST
नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली जिले में 33 और अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसमें 21 गोकशी के आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने एक जनवरी से 28 जून तक अभियान चलाकर गोकशी, मादक पदार्थों की तस्करी समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों को चिह्नित कर यह कार्रवाई की है।
इनकी खोली गई हिस्ट्रीशीट
थाना भुता : नाजिर पुत्र जहूर मोहम्मद, साजिर पुत्र लल्लू मोहम्मद निवासी ग्राम डडिया नवाजिस अली, पप्पू खां पुत्र शेर खां, साबिर पुत्र नवी शेर खां, रियाज पुत्र गफ्फार, बड़े उर्फ मशयार पुत्र वकील खां निवासी मिर्जापुर, वीरेंद्र पुत्र श्री कृष्ण निवासी बहादपुर।