UP News: बारिश के साथ आसमान से बरसने लगीं मछलियां, दृश्य देखकर लोगों में कौतूहल; देखने को लगी भीड़

UP News: बारिश के साथ आसमान से बरसने लगीं मछलियां, दृश्य देखकर लोगों में कौतूहल; देखने को लगी भीड़



UP News: बारिश के साथ आसमान से बरसने लगीं मछलियां
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शनिवार की रात तेज बारिश के बीच करहल के सैफई बाईपास मार्ग स्थित रावण फिलिंग स्टेशन पर मछलियों की बारिश का दावा किया गया है। फिलिंग स्टेशन के मालिक संजीव यादव उर्फ रावण ने पेट्रोल पंप परिसर में आसमान से मछलियों की बारिश का दावा किया है। आसमान से मछलियों की बारिश की पूरे दिन कस्बे में जोरों पर चर्चा रही है।

फिलिंग स्टेशन के मालिक संजीव यादव ने बताया कि करीब 200 वर्ग फुट जगह में बारिश के साथ आसमान से मछलियां गिरी हैं। उनका कहना है कि यह घटना एक दुर्लभ घटना है जो बहुत कम होती है। इसे एनिमल रैन के नाम से जाना जाता है। एनिमल रेन में पानी के छोटे जलीय जंतु मछली, मेंढक, केकड़े बारिश में पानी के साथ गिरते हैं।

यह भी पढ़ेंः- तलाकशुदा महिला से हैवानियत: बंधक बनाकर लूटी आबरू, बोला-‘मुंह खोला तो श्रद्धा की तरह 35 टुकड़े करके फेंक दूंगा’

संजीव यादव ने दावा किया है कि शनिवार की रात तेज बारिश के बीच अचानक आसमान से मछलियों की भी बारिश हुई है। बारिश के बंद होने के बाद मछलियां मर गई हैं। आसमान से लगभग 80 से 90 मछलियां गिरी हैं। जो डेढ़ से ढाई इंच की हैं। उनका कहना है कि उन्होंने सीसीटीवी भी चेक किया है कि कहीं रात में कोई मछलियों को फेंक तो नहीं गया है। लेकिन, सीसीटीवी फुटेज में ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम तथा सीओ को भी सूचना दे दी है।

यह भी पढ़ेंः-Mathura Krishna Janmashtami: नंदभवन में नंदमहोत्सव की धूम, ‘सजि धजि आय गए नंद के आंगन, गाय रहे गोप बधायौ है’

समुद्री तट के किनारे चक्रवात आने पर समुद्र का पानी काफी ऊपर तक चला जाता है। उसमें मछलियों के जाने की संभावना रहती है। लेकिन मैदानी इलाकों में इस तरह की घटना नहीं देखी गई है। घटना की सत्यता जांच के बाद ही पता चल सकती है। -डॉक्टर अतुल सिंह, मुख्य कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र लखनऊ



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *