लाल घेरे में 50 हजार का इनामी शूटर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को शिवपुर के चांदमारी क्षेत्र की श्यामापुरी कॉलोनी से बिहार के 50 हजार के इनामी शूटर को गिरफ्तार किया। शूटर की पहचान बक्सर जिले के औद्योगिक क्षेत्र थाना के बरकी कोठिया निवासी अमित कुमार सिंह उर्फ हीरो सिंह के रूप में हुई। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के पंडुआ थाने की पुलिस अमित सिंह को अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई।
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के पंडुआ थाना क्षेत्र में 21 फरवरी 2023 को एक ड्राइवर की गोली मार कर हत्या करने के बाद बदमाशों ने स्कार्पियो लूट ली थी। पश्चिम बंगाल की पुलिस ने वारदात में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अमित कुमार सिंह की तलाश की जा रही थी।
ये भी पढ़ें: पोल पर चढ़ने से मना करने पर भतीजे ने चाचा को मार डाला, 15 साल पहले अपना लिया था इस्लाम
खुद को बिहार का स्क्रैप व्यापारी बताता था
पश्चिम बंगाल की पुलिस को इनपुट मिला कि अमित कुमार सिंह वाराणसी में छुपा हुआ है तो उन्होंने उसे खोजने में कमिश्नरेट की पुलिस से मदद मांगी। डीसीपी वरुणा जोन/क्राइम अमित कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद के लिए क्राइम ब्रांच के स्वाट प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कांस्टेबल पवन तिवारी और रमाशंकर यादव की टीम गठित की गई।