मैनपुरी में पिता ने रायफल से अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुधवार की सुबह बेटे से कहासुनी के बाद पिता ने उसे गोली मार दी। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। घर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसी बीच आरोपी पिता थाने पहुंचा। वहां पुलिस से कहा कि मैंने बेटे को मार दिया है। मुझे गिरफ्तार कर लीजिए। इसके बाद पुलिस उसे लेकर घर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
घटना औंछा थाना क्षेत्र के औंछा कस्बा की ही है। यहां के रहने वाले राजीव यादव, संवाद न्यूज एजेंसी से जुड़े थे। वह बुधवार की सुबह घर पर ही थे। उनके पिता विजयपाल भी घर पर थे। सुबह करीब 8.45 बजे राजीव और उनके पिता में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर पिता विजयपाल गुस्से में आकर अपनी रायफल निकाल लाए।
यह भी पढ़ेंः- UP News: गबन के मामले में बीजेपी विधायक के भाई को उठा ले गई दिल्ली पुलिस, लंबे समय से चकमा देकर फरार था