– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मिर्जापुर जिला कारागार के अस्पताल में बंद नाइजीरियन बंदी की तबीयत बिगड़ने पर उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धोखाधड़ी और साइबर क्राइम के मामले में बीते मई से वह जेल में बंद है। सोनभद्र निवासी एक युवती ने ऑनलाइन साइट पर सुमित शर्मा निवासी अमृतसर पंजाब की आईडी वाले युवक से संपर्क किया था। व्हाट्सएप पर दोनों की बात होने लगी।
आरोपियों ने खुद को कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त करने के बाद ब्रिटेन में नौकरी करने की बात बताई। शादी करने का झांसा देकर पाउंड को रुपयों में बदलने के नाम पर पीड़िता से एक लाख 93 हजार 900 रुपये ऑनलाइन फर्जी खाते में ट्रांसफर करा लिया।
मामले में पीड़िता ने परिक्षेत्रीय साइबर थाने में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। परिक्षेत्रीय थाना प्रभारी श्याम बहादुर यादव ने आरोपियों एलेक्स व इबेह उर्फ फ्रैंक को नौ मई 2023 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एलेक्स दिल्ली जेल चला गया। इबेह उर्फ फ्रैंक जिला कारागार मिर्जापुर में बंद था। दो दिन से उसे बुखार और उच्च रक्तचाप की बीमारी थी।