Firozabad News: संदीप कुमार की फाइल फोटो और घर पर एकत्र लोगों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रविवार की रात पिता की डांट से क्षुब्ध बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह परिजन ने देखा परिजन ने देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।
घटना टूंडला थाना क्षेत्र के पचोखरा गांव की है। गांव निवासी विजय सिंह का बेटा संदीप कुमार (19) पचोखरा बाजार में फल की ठेल लगाता था। रविवार की रात विजय ने किसी बात को लेकर बेटे संदीप को डांट दिया था। इससे वह नाराज हो गया और अपने कमरे में चला गया। सोमवार की सुबह वह देर तक कमरे से बाहर नहीं आया।
यह भी पढ़ेंः- UP: जेल में बंद भाई को बचाने के लिए रची खौफनाक साजिश…खुद के साथ दोस्त को मारी गोली, हकीकत जान पुलिस भी सन्न
इस पर घर को लोगों ने खिड़की से झांककर अंदर देखा। अंदर जो दिखा उसे देखकर उनके होश उड़ गए। संदीप छत पर लगे कुंडे में साड़ी का पंदा बनाकर झूल रहा था। इसके बाद घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजन से बात करके घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी शैलेंद्र ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।