इसी लाठी से पीट-पीट कर की गई हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के सोनभद्र जिले के कुंडाडीह गांव में मायके में रह रही विवाहिता की उसके पति ने ही मौत के घाट उतार दिया। उसके ससुराल जाने से इंकार करने पर पति उससे क्षुब्ध था। वारदात को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पति की तलाश की जा रही है।
कुंडाडीह गांव निवासी तारामती (22) की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले बभनी थाना क्षेत्र के डूमरहर निवासी विश्वनाथ उर्फ बबलू के साथ हुई थी। तारामति कई महीनों से मायके में ही रह रही थी। उसका आरोप था कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। इसी विवाद में पंचायत के लिए रविवार को ससुराल से पति समेत 8-10 लोग कुंडाडीह आए थे।
दिन भर चली पंचायत के बाद भी तारामती यह कहते हुए ससुराल जाने को तैयार नहीं हुई कि वहां उसकी हत्या कर दी जाएगी। पंचायत सफल न होने पर सभी लौट गए। बताते हैं कि रात में तारामति अपने कमरे में सो रही थी। इसी दौरान अचानक वहां पहुंचे पति विश्वनाथ उर्फ बबलू ने लाठी से तारामती के सिर पर वार कर दिया।