मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि शिक्षक अपडेट होगा तो पूरी पीढ़ी अपडेट होगी। शिक्षकों को अपडेट करने के लिए समय-समय पर शिक्षण, प्रशिक्षण और रिफ्रेशर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। डायट में भी शिक्षण प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। वह बेसिक विद्यालय के 1.91 करोड़ बच्चों को यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, जूते मोजे और स्टेशनरी के लिए 2300 करोड़ रुपए डीबीटी करने के बाद संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में शिक्षकों की भारी कमी थी। ऐसा भ्रम फैलाया जा रहा है कि पिछले पांच साल में कोई शिक्षक भर्ती नहीं हुई। जबकि हमने पिछले पांच में 1.64 लाख शिक्षक भर्ती किए हैं। जो सेवानृवित्त हुए हैं, उनके स्थान पर भी अतिरिक्त व्यवस्था की है। जल्द ही नए शिक्षा आयोग का भी गठन करने जा रहे हैं, ताकि इसमें कोई गैप न रहे।
ये भी पढ़ें – मायावती ने विपक्षी गठबंधन इंडिया से बनाई दूरी, लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का किया एलान
ये भी पढ़ें – यूपी की राजनीति: अपनी अगुवाई में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है सपा, 20 सीटों पर मान सकती है कांग्रेस
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को अपडेट किया गया है। डायट को भी अपडेट कर रहे हैं। यह ध्यान दिया जाए की डायट में योग्य प्रशिक्षक ही जाएं। योग्यता को मानक बनाया जाए। गैप को पूरा करें।