तेज आवाज में डीजे बजाने पर सीएम योगी सख्त।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के विसर्जन एवं जुलूस के दौरान तेज आवाज में डीजे नहीं बजाए जाने को लेकर प्रशासन ने हाईकोर्ट के मानक का सख्ती से पालन कराने का निर्णय लिया है। बृहस्पतिवार को पुलिस लाइंस में डीएम कृष्णा करुणेश व एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मातहतों के साथ बैठक की। साफ तौर पर निर्देश दिया कि उतनी ही आवाज में डीजे बजने दें जिससे दूसरों को परेशानी न होने पाए। अगर नियम-कायदे तोड़ेंगे तो जेल भी जाएंगे।
डीएम और एसएसपी ने बैठक में प्रतिमाओं की स्थापना की तैयारियों की जानकारी ली। दोनों अफसरों ने कहा कि नई प्रतिमा की स्थापना की अनुमति नहीं दी जाएगी। पारंपरिक तौर से जो प्रतिमाएं स्थापित होती आईं हैं, उन्हें ही अनुमति है। एसएसपी ने बताया कि हर प्रतिमा के लिए एक पुलिसकर्मी को नोडल बनाया गया है। अभी तक के रिकाॅर्ड के मुताबिक, जिले में 3900 प्रतिमाएं स्थापित होनी हैं।
उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान लोग तेज डीजे बजाते हैं। इसकी वजह से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को होती है, जिनका घर उन रास्तों पर पड़ता है, जहां से जुलूस निकलता है। इसे लेकर लोगों ने बीते दिनों विरोध भी जताया था।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलिंग ऑफिस की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, दो गिरफ्तार
एसएसपी ने पुलिस को इस बार दुर्गा पूजा में डीजे के तेज आवाज को लेकर गंभीरता से कार्रवाई का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि विसर्जन मार्ग को सही कराकर रास्तों में पड़ने वाले तार को भी ठीक किया जाए, ताकि कहीं कोई दिक्कत न आने पाए। अगर इसमें लापरवाही मिली तो कार्रवाई भी की जाएगी।