सोनभद्र-चुनार रूट पर दो हिस्सों में बंट गई मालगाड़ी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोनभद्र-चुनार रेल मार्ग पर मंगलवार सुबह केकराही गांव के समीप कोयला लेकर मालगाड़ी अचानक दो भागों में बंट गई। कपलिंग टूटने के कारण मालगाड़ी का एक भाग आगे निकल गया, जबकि दूसरा गांव के पास ही छूट गया। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते- होते बचा।
सोनभद्र से कोयला लेकर मालगाड़ी चुनार की तरफ जा रही थी। करीब छह बजे केकराही के पास अचानक मालगाड़ी के डिब्बे का कपलिंग टूट गया और मालगाड़ी दो भागों में बट गई। लोको पायलट गाड़ी लेकर कुछ दूरी तक चला गया। पीछे बैठे गार्ड ने अचानक ट्रेन रुकने पर खिड़की से बाहर देखा तो पता चला कि ट्रेन जा रही है। आननफानन गार्ड ने लोको पायलट को सूचित किया।
लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई। मालगाड़ी को पीछे लेकर आया। स्टेशन मास्टर की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने पुन: जोड़कर मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया। इस क्षेत्र में मालगाड़ी के कपलिंग टूटने की यह दूसरी घटना है।