हज यात्रा (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस सरोजनी नगर लखनऊ में शनिवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय उत्तर प्रदेश राज्य समिति समीक्षा बैठक हुई। हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बरेली से समिति सदस्य डॉ. सैयद एहतेशाम उल हुदा भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।
डॉ. हुदा ने बताया कि जल्द ही हज कमेटी की वेबसाइट बनकर तैयार हो जाएगी। जिससे पूरे उत्तर प्रदेश में हज प्रशिक्षण शिविर, टीकाकरण, चयनित हाजियों की सूची, खादिम उल हुज्जाज की सूची, हज ट्रेनर्स की सूची समेत अन्य सभी जानकारी मिल सकेंगी। यह पहली बार होगा।
ये भी पढ़ें- मुहब्बत में तोड़ी मजहब की दीवार: उजमा ने उर्मिला बनकर भागीरथ के साथ लिए सात फेरे, घरवालों से जताया खतरा
उन्होंने बताया कि बरेली से सीधे सऊदी अरब की फ्लाइट के बारे में भी मुख्यमंत्री को एक प्रस्ताव भेजा जाएगा। खादिम उल हुज्जाज के चयन की प्रक्रिया भी कुरा (लाटरी) के माध्यम से जो होती है उसको ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए लाइव दिखाया जाएगा। कुछ अन्य बिंदुओं को लेकर जिलास्तर पर एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।