पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में जानलेवा हमला की कोशिश समेत अन्य गंभीर धाराओं में वांछित 13 साल से फरार चल रहा था। राजघाट पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसको कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि राजघाट क्षेत्र के खुर्रमपुर निवासी सुमित वर्मा उर्फ अमरनाथ वर्मा पुत्र उपेंद्रनाथ वर्मा पर वर्ष 2010 में राजघाट थाने में जानलेवा हमला की कोशिश समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज था। आरोपी तभी से फरार चल रहा था।
इसे भी पढ़ें: महराजगंज में दंगल: दो बहनों की लड़ाई से मची अफरा-तफरी, तमाशा देखने वालों की जुटी भीड़