वाराणसी कोर्ट में रणदीप सिंह सुरजेवाला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मंडलायुक्त कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने के 23 साल पुराने मामले में आरोपी कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के मुकदमे में बुधवार को सुनवाई होगी। यह मामला विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट अवनीश गौतम की अदालत में विचाराधीन है। इस मामले में सुरजेवाला के खिलाफ पहले गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
ये है पूरा प्रकरण
प्रकरण के मुताबिक 23 वर्ष पूर्व के संवासिनी प्रकरण में कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में तत्कालीन युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में आयुक्त कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई थी। इस मामले में सुरजेवाला के खिलाफ पूर्व में भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश से स्थगित कर दिया गया था।