UP News: ABVP के कार्यक्रम से लौट रही युवती से छेड़छाड़, कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा में रविवार की दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी एक युवती से पड़ोसी युवक ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसे जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा। युवक की दंबग होने की वजह से क्षेत्रीय लोग युवती को बचाने की हिम्मत नहीं कर सके। जानकारी पर विद्यार्थी परिषद ने जगदीशपुरा थाना घेर लिया। दो घंटे बाद पुलिस के केस दर्ज करने पर हटे। पुलिस ने आरोपी के पिता को गिरफ्तार किया है।
घटना जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के अवधपुरी की दोपहर 2:30 बजे की है। विद्यार्थी परिषद का रविवार को एत्मादपुर स्थित नेमीनाथ मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम था। युवती कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रही थी। आरोप है कि क्षेत्र में रहने वाले वंशी ने उसे पकड़ लिया। छेड़छाड़ की। विरोध करने पर जमीन पर गिराकर पैर से मारने लगा। बेरहमी से पिटाई की। क्षेत्रीय लोग दूर से देख रहे थे लेकिन कोई बचाने के लिए करीब नहीं आ सका। किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ेंः- नकली दवाओं का काला कारोबार: जियो या मरो, हम तो चमकेंगे; पांच करोड़ की दवाएं तो एक करोड़ की मशीन व सामान सील
उधर, थाना जगदीशपुरा पहुंचे कार्यकर्ताओं का कहना था कि पुलिस ने सुनवाई नहीं की। दो घंटे तक युवती बैठी रही। उसकी तहरीर नहीं ली गई। इस पर उन लोगों ने नारेबाजी की। सूचना पर एसीपी लोहामंडी दीक्षा सिंह पहुंच गईं। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब छेड़छाड़, मारपीट, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी का केस लिखा गया।
यह भी पढ़ेंः- साइबर ठगी का मामला: पहले पंचायत…फिर कुरान की कसम, मस्जिद से किया अनाउंस; अपराध करने पर होगा ये अंजाम
आरोपी वंशी, उसके पिता लोटन सिंह और मां को भी नामजद किया गया है। पुलिस ने लोटन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। एसीपी ने बताया कि मारपीट का वीडियो मिला है। युवती के बयान दर्ज कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः- नकली दवाओं का काला धंधा: हिमाचल में सीखा काम…फिर पुरानी मशीनों से आगरा में शुरू किया मौत का नया कारोबार
अवधपुरी में यह दूसरी घटना
अवधपुरी में युवती के साथ यह दूसरी घटना सामने आई है। चार जुलाई को एक युवती ने आत्महत्या कर ली थी। उसके साथ एक जनवरी को छेड़छाड़ हुई थी। मुकदमा 17 फरवरी को लिखा गया। मगर, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो आहत होकर युवती ने आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस आयुक्त ने अवधपुरी चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। विवेचना चल रही है। मुकदमे में दो और नामजद हैं।