विस्तार
यूपी एटीएस ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे बांग्लादेश से घुसपैठ कर यूपी में रह रहे तीन अवैध-बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया।
वाराणसी में रह रहे आदिल मोहम्मद अशरफी उर्फ आदिल उर रहमान से पूछताछ के बाद सहारनपुर से दो अन्य आरोपी शेख नजीबुल हक और अबू हुरायरा को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें – Caste Census: अखिलेश यादव बोले, जाति जनगणना होने से समाज जुड़ेगा, सभी को हक और सम्मान मिलेगा
ये भी पढ़ें – यूपी के अरबपतिः हुरुन इंटरनेशनल की ताजा सूची में नया कीर्तिमान, अरबपतियों की लिस्ट में UP के उद्योगपति बढ़े
गिरफ्तार शेख नजीब उल हक और अबू हुरायरा ने ही पूर्व में गिरफ्तार मोहम्मद हबीबुल्लाह मिस्बाह के भी फर्जी भारतीय दस्तावेज बनवाए थे।
सहारनपुर से पकड़े गए दोनों आरोपी अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी सिंडिकेट से जुड़े थे। मामले में बड़े पैमाने पर विदेशी फंडिंग होने की भी बात सामने आई है।