RAPIDX
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता वाले खंड में सेफ्टी क्लीयरेंस मिलने के बाद रैपिडएक्स का ट्रायल पूरा हो चुका है। शहर के लोगों को उम्मीद थी कि अगस्त में वह रैपिड रेल में सफर का आनंद ले सकते हैं, लेकिन अब उन्हें साल के अंत तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
महज 17 किलोमीटर लंबे रूट का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम नहीं मिल पाया है। एनसीआरटीसी दिसंबर तक मेरठ तक का ट्रैक तैयार कर लेगी, ऐसे में उम्मीद है कि साल के अंत में लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री गाजियाबाद से मेरठ तक रैपिडक्स के संचालन का उद्घाटन कर लोगों को सौगात दे सकते हैं।