बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
यूपी टी-20 लीग के शुभारंभ पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि यूपी में हर वर्ष कम से कम 150 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया जाएगा। अभी छह टीमें खेल रहीं हैं। अगर टीमें बढ़ेंगी तो और भी खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा। पूर्व डीजीपी एवं यूपीसीए के चेयरमैन डीएस चौहान ने कहा कि यूपी लीग के माध्यम से प्रदेश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। यूपीसीए के अध्यक्ष डॉ. निधिपत सिंहानिया ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के हर शहर में क्रिकेट के इस तरह के आयोजन हों, इसका प्रयास करेंगे। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी मौजूद रहीं।