मुकाबले के लिए तैयार कानपुर का ग्रीनपार्क स्टेडियम…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आईपीएल की तर्ज पर प्रदेश में पहली बार हो रही यूपी टी-20 लीग का आगाज आज ग्रीनपार्क स्टेडियम में होगा। शाम को साढ़े सात बजे पहला मुकाबला कानपुर सुपर स्टार्स और नोएडा सुपर किंग्स के बीच होगा। नितीश राणा जैसे दिग्गज आईपीएल खिलाड़ी के नेतृत्व में किंग्स जीत से आगाज करना चाहेगी। वहीं, अक्षदीप नाथ की अगुवाई में कानपुर की टीम को घरेलू ग्राउंड का भी लाभ मिलेगा।
ग्रीनपार्क की दूधिया रोशनी में टी-20 लीग की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बीते तीन दिनों से कमला क्लब और ग्रीनपार्क स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया है। कानपुर सुपर स्टार्स के खिलाड़ी अंकित राजपूत व अक्षदीप ने कहा कि घरेलू मैदान होने का लाभ हमें मिलेगा क्योंकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी के कई मुकाबले ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले हैं। नोएडा के कप्तान नितीश ने सोमवार को ग्रीनपार्क में अभ्यास के दौरान चौके-छक्के लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए थे कि वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स वाली फॉर्म यहां भी जारी रखेंगे।
टीमों का बल्लेबाजी व गेंदबाजी पक्ष
कानपुर टीम का दारोमदार अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, समीर रिजवी, आकिब खान, अंश यादव, आदर्श सिंह पर रहेगा। इसमें अक्षदीप, आदर्श सिंह, समीर रिजवी, प्रशांत चौधरी बल्लेबाजी को मजबूत करेंगे। गेंदबाजी में अंकित राजपूत, सानू सैनी, राहुल राजपाल विकेट चटकाएंगे। नोएडा की ओर से बल्लेबाजी को नितीश राणा, अलमास शौकत, समर्थ सिंह, अर्जुन भारद्वाज मजबूती देंगे। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, कुनाल त्यागी, मो. जावेद, सौरभ कुमार जलवा दिखाएंगे।
ये हैं दोनों टीमें
कानपुर सुपर स्टार्स- कप्तान अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, समीर रिजवी, आकिब खान, जसमेर धनकर, अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, सानू सैनी, प्रशांत चौधरी, विनीत पनवार, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, रिषभ राजपूत, शिवम सारश्वत, कार्तिक यादव, विशाल पांडेय, शुभ खन्ना, प्रांजल सैनी। अन्य पांच खिलाड़ियों में सतनाम सिंह, अंकुर चौहान, संदीप तोमर, अर्जुन व सौरभ दुबे शामिल किया गया है। टीम के डायरेक्टर अरविंद कपूर, बैटिंग कोच कपिल पांडेय, गेंदबाजी कोच मुंशी रजा, फील्डिंग कोच उमंग शर्मा, मैनेजर ए आलम हैं।
नोएडा सुपर किंग्स- कप्तान नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, नमन तिवारी, कुनाल त्यागी, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवेन मल्होत्रा, चैतन्य परासर, शांतनु, ओशो मोहन, मो. जावेद, मनीष सोलंकी, रोहित द्विवेदी, तरुण, नीलोत्पलेंद्र प्रताप। अन्य पांच खिलाड़ियों में राहुल राज, सौरभ मिश्रा, अमित कुमार, सत्यम चौहान, मन्नू कश्यप हैं। टीम के डायरेक्टर प्रवीण गुप्ता, बैटिंग कोच नासिर अली, गेंदबाजी कोच गोपाल शर्मा, फील्डिंग कोच ललित वर्मा, मैनेजर अरविंद सोलंकी हैं।
जानिए कब किसके बीच होगा मुकाबला
- 30 अगस्त शाम 7:30 बजे: कानपुर सुपर स्टार बनाम नोएडा सुपर किंग्स
- 31 अगस्त शाम 3:30 बजे: गोरखपुर लायंस बनाम लखनऊ फाॅल्कंस
- 31 अगस्त शाम 7:30 बजे: काशी रुद्रांश बनाम मेरठ मेवरिक्स
- 1 सितंबर शाम 3:30 बजे: मेरठ मेवरिक्स बनाम कानपुर सुपर स्टार
- 1 सितंबर शाम 7:30 बजे: गोरखपुर लायंस बनाम नोएडा सुपर किंग्स
- 2 सितंबर शाम 3:30 बजे: लखनऊ फाॅल्कंस बनाम नोएडा सुपर किंग्स
- 2 सितंबर शाम 7:30 बजे: कानपुर सुपरस्टार बनाम काशी रुद्रांश
- 3 सितंबर शाम 3:30 बजे: मेरठ मेवरिक्स बनाम गोरखपुर लायंस
- 3 सितंबर शाम 7:30 बजे: कानपुर सुपरस्टार बनाम लखनऊ फाॅल्कंस
- 4 सितंबर शाम 3:30 बजे: गोरखपुर लायंस बनाम कानपुर सुपरस्टार
- 4 सितंबर शाम 7:30 बजे: काशी रुद्रांश बनाम लखनऊ फाॅल्कंस
- 5 सितंबर 3:30 बजे: नोएडा सुपर किंग्स बनाम मेरठ मेवरिक्स
- 5 सितंबर शाम 7:30 बजे: काशी रुद्रांश बनाम गोरखपुर लायंस
- 6 सितंबर शाम 3:30 बजे: नोएडा सुपर किंग्स बनाम काशी रुद्रांश
- 6 सितंबर शाम 7:30 बजे: लखनऊ फाॅल्कंस बनाम मेरठ मेवरिक्स
- 7 सितंबर 3:30 बजे: नोएडा सुपर किंग्स बनाम कानपुर सुपरस्टार
- 7 सितंबर शाम 7:30 बजे: लखनऊ फाॅल्कंस बनाम गोरखपुर लायंस
- 8 सितंबर शाम 3:30 बजे: कानपुर सुपर स्टार बनाम मेरठ मेवरिक्स
- 8 सितंबर शाम 7:30 बजे: नोएडा सुपर किंग्स बनाम गोरखपुर लायंस
- 9 सितंबर शाम 3:30 बजे: मेरठ मेवरिक्स बनाम काशी रुद्रांश
- 9 सितंबर शाम 7:30 बजे: लखनऊ फाॅल्कंस बनाम कानपुर सुपरस्टार
- 10 सितंबर शाम 3:30 बजे: नोएडा सुपर किंग्स बनाम लखनऊ फाॅल्कंस
- 10 सितंबर शाम 7:30 बजे: गोरखपुर लायंस बनाम मेरठ मेवरिक्स
- 11 सितंबर शाम 3:30 बजे: काशी रुद्रांश बनाम कानपुर सुपरस्टार
- 11 सितंबर शाम 7:30 बजे: मेरठ मेवरिक्स बनाम नोएडा सुपर किंग्स
- 12 सितंबर शाम 3:30 बजे: लखनऊ फाॅल्कंस बनाम काशी रुद्रांश
- 12 सितंबर शाम 7:30 बजे: कानपुर सुपर स्टार बनाम गोरखपुर लायंस
- 13 सितंबर शाम 3:30 बजे: गोरखपुर लायंस बनाम काशी रुद्रांश
- 13 सितंबर शाम 7:30 बजे: मेरठ मेवरिक्स बनाम लखनऊ फाॅल्कंस
- 14 सितंबर शाम 7:30 बजे: काशी रुद्रांश बनाम नोएडा सुपर किंग्स
- 15 सितंबर शाम 3:30 बजे: पहला सेमीफाइनल मुकाबला
- 15 सितंबर शाम 7:30 बजे: दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला
- 16 सितंबर शाम 7:30 बजे: फाइनल मुकाबला
आज से 16 सितंबर तक लागू रहेगा डायवर्जन
ग्रीनपार्क में होने जा रही यूपी टी-20 लीग के चलते स्टेडियम के आसपास जाने वाले मार्गों पर 30 अगस्त से 16 सितंबर तक रूट डायवर्जन रहेगा। ग्रीनपार्क आने वाले वाहन सवारों के लिए पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है।
- कंपनीबाग से आने वाले सभी वाहन मर्चेंट चैंबर तिराहा से आगे ग्रीनपार्क नहीं जा सकेंगे। ये वाहन मर्चेंट चैंबर तिराहा से दाहिने मुड़कर सिलवर्टन चौराहा से बाएं मुड़कर एमजी कॉलेज चौराहा से मधुवन तिराहा से बाएं मुड़कर डीएवी तिराहा से दाएं मुड़कर वीआईपी रोड होते हुए लट्ठा कोठी तिराहा से बाएं मुड़कर महिला थाना सरसैया घाट होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- मर्चेंट चैंबर तिराहा से वाहन दाएं मुड़कर सिलवर्टन चौराहा से एमजी काॅलेज चौराहा से मधुवन तिराहा से पुलिस ऑफिस होते हुए चेतना चौराहा से व्यायामशाला तिराहा से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- मर्चेंट चैंबर तिराहा से दाहिने मुड़कर सिलवर्टन चौराहा से एमजी कॉलेज चौराहा से दाहिने मुड़कर म्योरमिल तिराहा से बाएं मुड़कर भार्गव हॉस्पिटल होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- फूलबाग की तरफ से आने वाले वाहन मेघदूत तिराहा से आगे वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहे से बाएं मुड़कर कोतवाली चौराहा से दाहिने मुड़कर सद्भावना चौराहा से दाहिने मुड़कर परेड/कारसेट चौराहा से बाएं मुड़कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- भगवत घाट तिराहा/ एडीजी जोन के आवास की तरफ से आने वाले वाहन सरसैया घाट चौराहा से आगे वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन सरसैया घाट चौराहा से बाएं मुड़कर चेतना चौराहा से बड़ा चौराहा से कोतवाली चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- मूलगंज की तरफ से आने वाले वाहन कोतवाली चौराहा से आगे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन कोतवाली चौराहा से बाएं मुड़कर सद्भावना चौराहा से परेड/कारसेट चौराहा से बाएं मुड़कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे ।
यहां होगी वाहनों की पार्किंग
- फूलबाग की तरफ से आने वाले दो/चार पहिया वाहन डीएवी तिराहा के पास गैस गोदाम में और जेएनके स्कूल ग्राउंड चेतना चौराहा के पास पार्किंग कर सकेंगे।
- मूलगंज /परेड से आने वाले दो/चार पहिया वाहन एमजी कॉलेज के पास मिल के खाली स्थान और नगर निगम इंटर कॉलेज एमजी कॉलेज चौराहा के पास पार्किंग कर सकेंगे।
- कंपनी बाग से आने वाले दो/चार पहिया वाहन मकराबटगंज अस्पताल ग्राउंड में, आनंदेश्वर मंदिर गेट के दोनों साइड टैफ्को तिराहा के पास, परमट में बक्कल पार्किंग/ रैन बसेरा के सामने ग्राउंड और जीआईसी कॉलेज ग्राउंड में लाल इमली चौराहा के पास पार्किंग कर सकेंगे।
- पास वाले दो/चार पहिया वाहन ग्रीनपार्क स्टेडियम के गेट नंबर 1 (ए) और गेट नंबर 11(ए) से प्रवेश कर फुटबॉल ग्राउंड में पार्क करेंगे।
- वीआईपी पास वाले समस्त वाहन गेट नंबर 10(बी) से प्रवेश कर अंदर बनी पार्किंग में पार्क करेंगे।
- मीडियाकर्मी अपने वाहन गेट नंबर 7(ए) से प्रवेश कर बने पार्किंग में पार्क करेंगे।