UP Viral Video: बुर्के में छात्राओं के सामूहिक डांस के वीडियो से बवाल, मुकदमा दर्ज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मऊ शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक डिग्री कॉलेज में बीते स्वतंत्रता दिवस पर एक समुदाय की छात्राओं के दल द्वारा किए सामूहिक नृत्य का मामला तूल पकड़ लिया। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अजय राय की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने प्रिंसिपल और मैनेजर सहित अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार बीते 15 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर के एक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में छात्राओें के दल द्वारा सामूहिक नृत्य किया गया था। एक विशेष समुदाय की छात्राओं ने नकाब पहनकर गीत प्रस्तुत किया था। गीत में सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने वाले बोल कहे गए।
इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया। पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम प्रिंसिपल और मैनेजर और अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। घटना के संबंध में कोतवाल शैलेश सिंह ने बताया कि मामले में हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अजय राय की तहरीर के आधार पर कॉलेज के प्रबंधक और प्राचार्य समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
4.50 मिनट का है वीडियो
जिस वीडियो के चलते यह मामला तूल पकड़ रहा है, उसमें दस छात्राएं डांस करते दिखाई दे रही हैं। वीडियो करीब 4.50 मिनट का है। वीडियो के अंत में वहां मौजूद सभी दर्शक और टीचर तालियां बजाते दिखाई दे रहे हैं।