आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के फतेहाबाद रोड पर मंगलवार रात को कार सवार चार बदमाशों ने बड़ी वारदात की। ताजगंज के बंसल नगर में बदमाश मनी एक्सचेंज के बाहर संचालक रचित क्वात्रा को गोली मारकर 17 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा लूटकर ले गए। सूचना पर पुलिस ने चेकिंग की। मगर, बदमाश पकड़े नहीं जा सके। देर रात पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही थी। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। सुरक्षित इलाके में वारदात ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यहां की है घटना
फतेहाबाद रोड पर हावर्ड पार्क प्लाजा के सामने बंसल नगर में जेआर फॉरेक्स सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मनीष शर्मा और रचित क्वात्रा का मनी एक्सचेंज है। मनीष शर्मा ने बताया कि रात तकरीबन आठ बजे वो आफिस बंद करके घर जा रहे थे। रचित पहले आफिस से बाहर आ गए। वह अंदर थे। तभी सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार चार बदमाश आए। उन्होंने पहले रचित को टक्कर मारने की कोशिश की। मगर, वो सड़क से फुटपाथ चढ़ गए। इसके बाद बदमाशों ने कार रोक दी। इसमें से तीन बाहर आ गए, जबकि चौथा गाड़ी चला रहा था। वो कार को स्टार्ट करे रहा। बाहर आए तीनों बदमाशों के हाथों में पिस्टल थीं।
ये भी पढ़ें – अंजलि हत्याकांड: बालिका संरक्षण गृह भेजी गई बेटी, नहीं मिलने आया पिता; पुलिस तलाश रही मोबाइल
नहीं छोड़ा बैग तो मार दी गोली
एक बदमाश ने रचित के पास आकर उनके हाथ में लगा बैग लूटने का प्रयास किया। मगर, रचित ने बैग को पकड़ लिया। इस पर दूसरे बदमाश ने उन्हें पकडऩे की कोशिश की। उनके बीच गुत्थमगुत्था होने लगी। यह देखकर तीसरे बदमाश ने पिस्टल से रचित के सीने में गोली मार दी, जो उनके सीने से पार निकल गई। वह जमीन पर गिर गए। बदमाश बैग लूटने के बाद कार में बैठकर भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर मनीष दौड़े। वह रचित को शहीद नगर स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने चेकिंग कराई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला। मनीष ने बताया कि बैग में डालर, यूरो, येन, दिरम मुुद्रा थी। इसकी कीमत तकरीबन 16-17 लाख रुपये है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि मनी एक्सचेंज के बाहर लूट की घटना हुई है। बदमाशों ने गोली मारकर विदेशी मुद्रा लूटी है। टीम लगाई गई हैं। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं। जल्द घटना का अनावरण किया जाएगा।