वन खंडेश्वर महादेव मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थ नगरी सोरोंजी के कण-कण में आस्था और श्रद्धा विद्यमान है। जगह-जगह प्राचीन मंदिर स्थापित हैं और इन मंदिरों का अपना अलग ही महत्व है। तीर्थ नगरी में भागीरथी गुफा जो पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित है इस गुफा के पास ही स्थापित वनखंडेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर है। मान्यता है कि इस मंदिर में पूजा अर्चना व अनुष्ठान करने वाले भक्तों की सारी मनौतियां पूर्ण होती हैं। वन खंडेश्वर महादेव की जमानत पर रिहा होने के बाद यहां पुनः स्थापना की गई है। यह मंदिर सदियों पुराना है। लोग कहते हैं यह शिवलिंग राजा भगीरथ के समय का है। इस शिवलिंग में एक चेहरे की आकृति बनी हुई है, जिसकी ऊंचाई करीब पांच फिट है। यहां यह उल्लेखनीय है कि इस मंदिर में लगभग 50 साल पहले चोरी हुई थी, चोर शिवलिंग को ही चुरा ले गए थे, फिर न्यायालय से जमानत मिलने पर वे रिहा हुए।