unnao murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उन्नाव जिले के चकलवंशी कस्बे में घर से चारा लेने के लिए खेत जाने की बात कहकर निकली 19 साल की छात्रा लापता हो गई। दूसरे दिन उसका शव गांव से पांच किमी दूर जंगल में मिला। चरवाहों की सूचना पर पहुंची पुलिस को शव के पास एक आधार कार्ड मिला तो शव की शिनाख्त कराई।
उसके मुंह से झाग निकल रहा था, पास में एक जहर की खाली शीशी पड़ी थी। दाहिनी आंख और कान के पास चोट के निशान भी हैं। मृतका के पास से दो कागज मिले हैं। जिनमें कुछ लोगों के नाम लिखे हैं। हालांकि पुलिस पर्ची की फॉरेंसिक जांच के बाद ही पुष्टि करने की बात कह रही है।
माखी थाना क्षेत्र की ग्रामसभा बौनामऊ के मजरा लालताखेडा निवासी सुरेश की बेटी काजल (19) कक्षा 10 की छात्र थी। रविवार दोपहर करीब दो बजे वह घर से चारा लेने जाने की बात कहकर निकली थी। उसके बाद घर नहीं लौटी। देर शाम तक बेटी के न आने पर पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।