विपाल करते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के बिलारी के खानपुर गांव में मंगलवार रात करीब एक बजे टायर पंक्चर जोड़ने वाले अनेक पाल सिंह (37) ने पत्नी सुमन (35) को गले लगाकर उसकी पीठ में तमंचे से गोली मार दी। 315 बोर का तमंचा इस्तेमाल करने से गोली पत्नी के सीने को पार करते हुए अनेक पाल के सीने में जा घुसी। दोनों की मौत हो गई। एक हफ्ता पहले साली की शादी के दौरान ससुराल में मोबाइल फोन चोरी होने के बाद अनेक पाल की पत्नी से अनबन चल रही थी।
उधर, पलभर में मां का आंचल और सिर से पिता का साया खोने वाले चार भाई- बहन चौबीस घंटे से सुबक रहे हैं। परिजन और रिश्तेदार उन्हें संभालने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बच्चे शांत होने को तैयार नहीं हैं। उन्हें अफसोस है कि वो अपने पिता के इरादों को नहीं भांप पाए। उन्हें हलका सा भी अंदाजा होता था कि पिता ऐसा कदम उठा सकते हैं तो वह छत पर सोने नहीं जाते।
अनेक पाल और सुमन की एक बेटी ज्योति और तीन बेटे लकी, विक्की और विजय हैं। चारों बच्चे मां बाप के साथ ही पंचकुला में रहते थे। शादी समारोह में शामिल होने के लिए चारों बच्चे भी उनके साथ आए थे। बारह जून को सभी लोग अपने पैतृक घर आ गए थे। ससुराल में मोबाइल को लेकर हुआ झगड़ा घर आने के बाद भी खत्म नहीं हुआ। ज्योति, लकी, विजय और विक्की ने बताया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे परिवार के सभी सदस्यों ने खाना खा लिया था।
इसी दौरान पिता शराब के नशे में थे। बच्चों ने बताया कि पिता ने मोबाइल को लेकर फिर से मम्मी से कहासुनी शुरू कर दी थी। बच्चों ने दोनों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद पिता ने सभी को छत पर सोने भेज दिया था। मम्मी ने छत पर जाने का प्रयास किया तो पिता ने उसे वहीं रोक लिया। इसके बाद पिता ने घर में ही पूजा पाठ शुरू कर दी थी।