महिला का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देवरिया में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने भागलपुर पुल से उफनाई सरयू नदी में छलांग लगा दी। राहगीर यह देख बचाने को दौड़े, लेकिन तब तक वह नदी में कूद चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छान बीन शुरू की।
सलेमपुर क़स्बे के हरैया लाला वार्ड निवासी गुड्डी देवी रविवार की सुबह घर से मंदिर जाने की बात कही और टेंपो से भागलपुर पुल पर चली आई। इसके बाद घर फोन किया कि नदी में कूदने जा रही हूं। अपना पर्स, जिसमें आधारकार्ड,मोबाईल था।पुल के रेलिंग के पास रखकर उफनाई सरयू नदी में छलांग लगा दी।
पुल से आ जा रहे राहगीरों ने बचाना चाहा लेकिन वह नदी में कूद गई। राहगीरों ने इसकी सूचना भागलपुर चौकी पर दी। पुलिस ने पुल पर रखा बैग कब्जे में लेकर आधार कार्ड और मोबाइल के आधार पर सूचना परिजनों को दी। परिजन भागलपुर के लिए चल दिए थे। पुलिस छानबीन में जुटी थी।