मौके पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा में स्काॅर्पियो कार सवार चार बदमाशों ने डीसीएम को ओवरटेक करके राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के गांव कैला के पास रुकवा लिया। इसके बाद चालक और क्लीनर को बंधक बना लिया। थाना नयागांव क्षेत्र में दोनों को फेंक गए और लहसुन से भरी डीसीएम लूटकर फरार हो गए। बृहस्पतिवार की सुबह झाड़ियों में पड़े कराहते चालक-क्लीनर को ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।
यहां की है घटना
थाना नयागांव क्षेत्र के गांव अलीपुर से सुल्तानपुर पलरा जाने वाले रास्ते पर चालक व स्वामी अरविंद यादव व क्लीनर होतीलाल निवासीगण मोहल्ला फ्रेंड्स काॅलोनी इटावा को लूटने के बाद बांधकर डाल गए। इसके बाद डीसीएम को लहसुन सहित लूटकर फरार हो गए। एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि डीसीएम चालक ने पूछताछ में कहा है कि वह मध्य प्रदेश से जिला रामपुर के लिए लहसुन लेकर जा रहा था। बुधवार की रात करीब 1.30 बजे राजा का रामपुर क्षेत्र के गांव कैला से आगे पहुंचा तभी पीछे से स्कार्पियो कार ने ओवरटेक करके रोक लिया।
ये भी पढ़ें – UP: खुदाई में निकली तालबंद पुश्तैनी तिजोरी, अंदर है खजाना! 80 वर्षीय वृद्धा पर है चाबी; बताया क्या है इसमें