आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के वृंदावन में प्रेम मंदिर के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार एक किलोमीटर दूर तक देखा जा रहा था। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
शाम के समय लगी आग
बताया गया है कि आग शाम के समय लगी। गोदाम से आग की लपटों को उठता देख मौजूद कर्मचारियों के होश उड़ गए। फायर विभाग को सूचना देने के साथ ही आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए, लेकिन आग तेजी से बढ़ती ही जा रही थी।
ये भी पढ़ें – पत्नी को आया गुस्सा: घरवाली ने अदालत के बाहर किया कुछ ऐसा, शर्म से पानी-पानी हुआ पति; नहीं मिला पा रहा नजरें