Upcoming Phone: टेक मार्केट के लिए सितंबर रहने वाला है खास, आईफोन 15 सीरीज सहित ये स्मार्टफोन होंगे लॉन्च

Upcoming Phone: टेक मार्केट के लिए सितंबर रहने वाला है खास, आईफोन 15 सीरीज सहित ये स्मार्टफोन होंगे लॉन्च



स्मार्टफोन लॉन्चिंग के मामले में अगस्त महीना काफी व्यस्त रहा है। अगस्त में ओप्पो A78, रेडमी 12 सीरीज, नोकिया 130 म्यूजिक, नोकिया 150 और OnePlus Ace 2 Pro जैसे फोन को लॉन्च किया गया है। सितंबर में एपल अपनी नई आईफोन 15 सीरीज को पेश कर सकता है। इसके अलावा ऑनर भी भारत में वापसी करने के लिए तैयार है। कंपनी Honor 90 को भारत में लॉन्च कर सकती है। चलिए जानते हैं सितंबर में भारत में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में… 



iPhone 15 सीरीज

एपल आईफोन 15 सीरीज को अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च कर सकती है।  iPhone 15 सीरीज को इस बार कई सारे बदलाव के साथ रिलीज किया जा सकता है। iPhone 15 को लेकर इस बार सबसे ज्यादा चर्चा चार्जिंग और टाईप-सी पोर्ट को लेकर है। एपल ने तो आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है लेकिन लीक रिपोर्ट में यही दावा किया जा रहा है कि iPhone 15 सीरीज को टाईप-सी पोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। iPhone 15 के साथ नई डिजाइन भी देखने को मिल सकती है।


Honor 90

स्मार्टफोन ब्रांड Honor जल्द भारत में वापसी करने वाला है। कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है। Honor भारत में अपने स्मार्टफोन Honor 90 को लॉन्च करने वाली है, जिसको लेकर एक पोस्टर भी जारी किया गया है। Honor 90 को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन को ग्लोबल स्पेसिफिकेशन के साथ ही भारत में पेश किया जाएगा। Honor 90 की लॉन्चिंग कुछ दिन पहले ही ग्लोबल मार्केट में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ हुई है।


Moto G84 5G 

Moto G84 5G भारत में एक सितंबर को लॉन्च होने वाला है। फोन को Moto G82 5G के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। कंपनी ने फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी सहित मॉडल के कई प्रमुख फीचर की भी पुष्टि की है। फोन को 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज में पेश किया जा सकता है। वहीं फोन की कीमत 22 हजार से 24 हजार के बीच हो सकती है। 


Samsung Galaxy S23 FE

सैमसंग के किफायती फोन को भी अगले महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन को कथित तौर पर ब्लूटूथ SIG डाटाबेस पर देखा गया है। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच डायनामिक AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि इसे स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 या Exynos 2200 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है। 




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *