UPPSC
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अपर निजी सचिव (एपीएस) भर्ती-2013 के अभ्यर्थियों को न्यायालय से राहत मिलने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को अब एपीएस भर्ती परीक्षा-2023 का पुन: आवेदन निरस्त करना होगा। इस भर्ती के अभ्यर्थियों को भी अब कंप्यूटर परीक्षा के आयोजन का इंतजार है, जिसके बाद एपीएस का अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाएगा।
एपीएस के 176 पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने वर्ष 2013 में विज्ञापन जारी किया था। परीक्षा कई चरणों में होनी थी। पहले लिखित परीक्षा थी और इसके बाद टाइप, शॉर्टहैंड एवं कंप्यूटर ज्ञान की परीक्षा आयोजित की जानी थी। आयोग ने टाइप और शॉर्टहैंड की परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया था और 1047 अभ्यर्थियों को कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा के लिए क्वालिफाई कराया गया था।
इसी बीच एपीएस भर्ती-2010 में गड़गड़ी सामने आने पर सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोप थे कि एपीएस भर्ती-2010 में शॉर्हहैंड में पांच फीसदी तक की गलती अनुमन्य होने के बावजूद विशेषाधिकार की आड़ में तीन फीसदी अतिरिक्त गलती को भी अनुमन्य कर दिया गया और इसकी वजह से कई आयोग्य अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया।