यूपीपीएससी : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) परीक्षा-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की वेबसाइट पर परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया गया है। स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) के 2240 पदों पर भर्ती होनी है।
चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत स्टाफ नर्स (पुरुष) के 171 पदों और स्टाफ नर्स (महिला) के 2069 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि और ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है। आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार अभ्यर्थियों को दो चरणों की परीक्षा देनी होगी।
प्रांरभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी और रिक्त पदों के मुकाबले 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया जाएगा। चयन मुख्य (लिखित) परीक्षा में प्राप्त अंकों और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ नर्सिंग (अराजपत्रित) सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2016 के नियम 15 (3) (ख) में प्राविधानित अंकों के कुल योग के आधार पर श्रेष्ठता (मेरिट) के अनुसार होगा।