उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी)
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (पीसीएस जे) भर्ती परीक्षा-2023 के लिए इंटरव्यू की अतिथि घोषित कर दी है। इंटरव्यू 16 से 28 अगस्त तक कराए जाएंगे। अंतिम चयन परिणाम सितंबर के मध्य तक आने की संभावना है। ऐसा हुआ तो विज्ञापन से लेकर अंतिम चयन परिणाम जारी होने तक की प्रक्रिया महज नौ माह में पूरी हो जाएगी।
यूपीपीएससी प्रदेश में दो सबसे बड़ी परीक्षाएं कराता है, जिनमें पीसीएस और पीसीएस जे भर्ती शामिल हैं। पीसीएस-2022 का अंतिम चयन परिणाम जारी हो चुका है। अब पीसीएस जे-2022 की बारी है, जिसके लिए इंटरव्यू 16 से 28 अगस्त तक दो सत्रों में सुबह 10:30 बजे और अपराह्न दो बजे से आयोजित किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को अनुक्रमांकवार इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया है।
इंटरव्यू 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 25 एवं 28 अगस्त को होंगे। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के अनुसार अभ्यर्थियों को सात अगस्त से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरना है और फाॅर्म सेट एवं साक्षात्कार ज्ञाप को डाउनलोड कर उसे मुद्रित करना है। इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को डाउनलोड किए गए फॉर्म सेट, साक्षात्कार लेटर और अन्य अभिलेखों सहित आयोग परिसर स्थित सरस्वती भवन में पहुंचना है।