US, Israel
– फोटो : U.S. Embassy in Israel
विस्तार
इस्राइली नागरिक अब बिना वीजा के नब्बे दिनों तक अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं। अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने इसकी घोषणा की है। यह एलान इस्राइली यात्रियों के लिए उस वीजा छूट कार्यक्रम (वीडब्ल्यूपी) के क्रियान्वयन में तेजी लाता है, जो शुरू में 30 नवंबर से शुरू होने वाला है।