यूएस कैपिटल बिल्डिंग
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
अमेरिकी के सीनेट भवन में एक शूटर घुसने की आशंका से हड़कंप मच गया। आशंका व्यक्त करते हुए अधिकारियों ने आदेश जारी कर कहा कि आप जहां है, वहीं सुरक्षित स्थान पर रहें। यूएस कैपिटल पुलिस सीनेट कार्यालय की तलाशी कर रही है।
यूएस कैपिटल पुलिस ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि यदि आप सीनेट बिल्डिंग के अंदर हैं, तो सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहना चाहिए क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि एक सक्रिय शूटर कार्यालय में घुस गया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी तक गोलियां चलने की पुष्टि नहीं हुई है।
US Capitol police searches Senate buildings after unconfirmed reports of active shooter
Read @ANI Story | https://t.co/HFRUtpz9s5#USCapitol #GunViolence #CapitolPolice pic.twitter.com/53Rk1nub2T
— ANI Digital (@ani_digital) August 2, 2023
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, अधिकारियों ने हॉलवे खाली करा दिए हैं। कार्यालय में काम करने वाले कर्मियों और पत्रकारों को ईमेल के लिए बंद कमरे में रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि शांति बनाए रखें और अपना इलेक्ट्रोनिक डिवाइस बंद रखें। बता दें. सीनेट में इन दिनों अवकाश है। कार्यालयों में भी समान्य से कम ही भीड़ है। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।