रूस का मुकाबला करने के लिए कई देश यूक्रेन की मदद कर रहे हैं।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन को अमेरिकी सहायता मिलना लगातार जारी है। बाइडन प्रशासन ने मंगलवार को यूक्रेन के लिए 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 3200 करोड़ रुपये) की अतिरिक्त सैन्य सहायता भेजने का एलान किया। इसके जरिए यूक्रेन को रूस से युद्ध के लिए कई आधुनिक हथियार मिलेंगे, जिनमें एयर डिफेंस सिस्टम्स, तोपों और बख्तरबंद गाड़ियों के लिए गोला-बारूद शामिल हैं।
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति बाइडन की मंजूरी के बाद मैं यूक्रेन के लिए 43वीं सैन्य मदद की राशि जारी कर रहा हूं। इस सहायता पैकेज से यूक्रेन की बहादुर सेना को युद्ध क्षेत्र में मजबूती हासिल करने में आसानी होगी और वह अपने स्वायत्त क्षेत्र को वापस पाने में सक्षम होगा, जिससे उसके नागरिकों की रक्षा भी सुनिश्चित हो पाएगी।
ब्लिंकन ने कहा कि यूक्रेन से सेना वापस बुलाकर और यूक्रेनी शहरों-नागरिकों पर हमलों को रोककर रूस इस युद्ध को कभी खत्म कर सकता है। लेकिन जब तक यह नहीं होता, तब तक अमेरिका और हमारे साथी जितना हो सके उतनी देर तक यूक्रेन के साथ खड़े रहेंगे।
गौरतलब है कि इसी साल जून में भी अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 50 करोड़ डॉलर का सुरक्षा सहायता पैकेज जारी किया था, जिसका मकसद यूक्रेन को सुरक्षा और रक्षात्मक तौर पर तैयार करना था। इन दोनों पैकेज के जरिए अमेरिका अब रूस के खिलाफ यूक्रेन की पलटवार की क्षमताओं को बढ़ाने की कोशिश में जुटा है।